Tuesday, February 7, 2017

Bitcoin

Bitcoin-

Bitcoin एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है ।इसे हम क्रिप्टो करेंसी भी बोलते हैं । यह एक प्रकार की e-करेंसी है। बिटक्वाइन के जनक सतोषी नाकोमोटो है ।उन्होंने 2008 में सबसे पहले दुनिया के सामने यह करेंसी ले आई ।2009 से इसका प्रचलन प्रारंभ हो गया। सतोषी नाको मोटो की वास्तविक पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।2009 में कैलिफोर्निया से सतोषी  नोकोमोटो समझ कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया परंतु उसने कह दिया कि मैं तो सतोषी नाकोमोटो  नहीं हूँ।

कैसे कमा सकते हैं बिटक्वाइन-
बिटकॉइन कमाने के 3 तरीके हैं-
1. माइनिंग सॉफ्टवेयर की मदद से डाटा ब्लॉक हल करके हम बिटक्वाइन कमा सकते हैं।
2. अगर मान लो हम डॉट ब्लॉक हल नहीं कर पा रहे हैं तब भी हम बिटक्वाइन कमा सकते हैं ।हम वस्तु और सेवाओं को जिसके पास बिटक्वाइन है उसको बेच कर उससे बिटक्वाइन कमा सकते हैं।
3. अब मान लो हमारे पास वस्तुओं सेवाएं भी नहीं हैं तो भी हम बिटक्वाइन कमा सकते है ।हम जिस के पास भी बिटक्वाइन है उसको पेपर मनी  देदे और उसके समतुल्य बिटक्वाइन उससे प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आज के समय में 1 बिटक्वाइन की कीमत ₹40761.45 है।
( यह बता तो रहे हैं लेकिन इस प्रकार से कमाने मत लग जाइएगा आप लोग। जैसे कि मन में आ गया कि अभी हम कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ साइड इनकम के लिए यही तरीका अपना लेते हैं,FEMA के अंतर्गत अंदर भी जा सकते हो)

सन 2031 तक सिस्टम में 21 मिलियन बिटक्वाइन का व्यापार होगा।

यदि आप 2.1 लाख डाटा ब्लॉक सॉल्व करते हैं तो आपको 50 बिट क्वाइन मिलेंगे ।अगले 2.1 लाख डाटा ब्लॉक यदि हल करते हैं तब आपको 25 बिटक्वाइन मिलेंगे ।इस प्रकार से इनकी संख्या घटती जाएगी। यह असीमित मात्रा में नहीं रहेंगे।

जैसे ₹1 में सौ पैसा होता है उसी प्रकार एक बिटक्वाइन में 10 (8, यह 8, 10 का पावर होगा) होता है ।बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई सतोषी है।

 मैं यह बार-बार कह रहा हूं कि डाटा ब्लॉक सॉल्व करने से बिटक्वाइन मिलते हैं । डाटा ब्लॉक नेट पर चलता रहता है। डाटा ब्लॉक को हल करने की स्पीड हेज रेट पर सेकंड में मापी जाती है ।समान्य लैपटॉप मे टाटा ब्लॉक को सॉल्व करने की स्पीड मात्र 30 kh/sec होती है और यदि लेपटॉप 24 घंटे चालू रहता है तब भी मात्र हम .003 बिटक्वाइन ही कमा पाएंगे यानी मात्र 3 डॉलर ही कमा पाएंगें। विद्युत बिल का खर्चा अलग होगा यानी हाथ में कुछ नहीं आने वाला।

अतः इन डाटा ब्लॉक्स को सॉल्व करने के लिए इस क्षेत्र के बड़े-बड़े खिलाडी माइनिंग सॉफ्टवेयर की मदद लेते हैं जिससे कि हल करने की स्पीड बहुत ही बढ़ जाती है। इसके लिए वे पावरफुल सिस्टम का उपयोग करते हैं जिसमें वह माइनिंग सॉफ्टवेयर डालते हैं इसमें माइनिंग रिग्स लगे होते हैं ।अब सवाल उठता है कि माइनिंग रिग्स क्या होते हैं ।देखो यदि तुम माइनिंग सॉफ्टवेयर को cpu की मदद से चलाओगे तो बहुत धीमी स्पीड मिलेगी ।लेकिन माइनिंग रिग्स में ग्राफिक्स कार्ड ग्राफिकल यूनिट मौजूद होता हैजिसमें gpu होता है और यदि जीपीयू की मदद से चलाओगे तो स्पीड बहुत ही तेज मिल जाएगी ।तो जो इस क्षेत्र के बड़े-बड़े खिलाड़ी होते हैं वे एक pc में बहुत ज्यादे ग्राफिक्स कार्ड ग्राफिकल यूनिट लगा देते हैं और इस प्रकार से कई दर्जन pc का उपयोग करके बिटक्वाइन कमाते हैं

क्या बिटक्वाइन का स्थानांतरण संभव है?
हां इसका स्थानांतरण संभव है ।इसके लिए आपको अपने सिस्टम में डिजिटल वालेट/e- वालेट सॉफ्टवेयर को लोड करना पड़ेगा ।यहां पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जैसे जीमेल पर अकाउंट बनाते हैं तो ईमेल एड्रेस और पासवर्ड होता है उसी प्रकार से यहां पर पब्लिक एड्रेस और पासवर्ड होता है ।यहां पर नाम, ip एड्रेस ,फोन नंबर इत्यादि का कोई भी उल्लेख नहीं किया जाता ।अत: इसका प्रयोग हवाला तथा टेरर फाइनेंसिंग में होता ह

जैसे ई मेल में आपको मान लीजिए बार बार देखो की cd फॉरवर्ड करनी है तो आप जितने लोगों को चाहे उतने को फॉरवर्ड कर सकते हैं लेकिन यहां एक बार में केवल 1 लोगों को ही बिटक्वाइन ट्रांसफर किया जा सकता है।बिटक्वाइन के स्थानांतरण पर निगरानी रखने के लिए पब्लिक लेजर मेल नामक एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है जो प्रत्येक 10 मिनट पर बिटक्वाइन की ट्रांजैक्शन पर नजर रखता है ।आरटीजीएस और एनईएफटी के लिए ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए सीलिंग निर्धारित है लेकिन बिटक्वाइन में कोई सीलिंग निर्धारित नहीं है आप कितना भी पैसा चाहे इधर से उधर भेज सकतेे आरटीजीएस और एनईएफटी के लिए ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए सीलिंग निर्धारित है लेकिन बिटक्वाइन में कोई फीलिंग निर्धारित नहीं है आप कितना भी बिटक्वाइन चाहे इधर से उधर भेज सकते हैं ।बिटकॉइन की ट्रेडिंग चौबीसों घंटे चालू रहती है।
जिस व्यक्ति ने बिटकॉइन कमा लिया होता है तो आप उसको इस को डॉलर में बदलवाना पड़ेगा।इसके लिए कुछ वेबसाइट चल रही है जो यही काम करती है ।वह आपके बिटकोइन लेकर आपको उसके समतुल्य डालर दे देती हैं।

No comments:

Post a Comment