Monday, February 13, 2017

एक बार कलाम साहब से एक बच्ची ने पूछा कि आप तो हमेशा शांति शांति की बात करते रहते हैं और खुद मिसाइल और परमाणु बम बनाते रहते हैं। तब कलाम साहब ने बड़े ही मुस्कुराकर उस बच्ची से यह कहा कि बेटी शक्तिशाली ही शक्तिशाली की इज्जत करता है और मैं अपने देश को शक्तिशाली बनाने के लिए ये सब बनाता हूं। नहीं तो मेरे देश की कोई इज्जत नहीं रह जाएगी।

No comments:

Post a Comment